Claim
राहुल खान गांधी की रोजे की तयारी जोरो शोरो से चल रही है। सभी भाइयों से हाथ जोड़कर निवेदन है कि इस वीडियो में राहुल गांधी भी मौजूद है यह वीडियो आगे से आगे शेयर करें ताकि हर हिंदू भाई को पता चले कि राहुल गांधी भी हिंदू के खिलाफ है।
Fact
सोशल मीडिया पर राहुल गाँधी का एक दरगाह में प्रार्थना करते हुए वीडियो शेयर किया जा रहा है. वीडियो के शेयर करते हुए कई साम्प्रदायिक दावे किये जा रहे हैं. बूम पहले भी इस वीडियो का फ़ैक्ट चेक कर चुका है और पाया कि वीडियो काफ़ी पुराना है. बूम ने अपनी जाँच में पाया था कि ये वीडियो 2016 का है जब राहुल गाँधी उत्तर प्रदेश के अम्बेडकर नगर ज़िले की किछौछा शरीफ़ दरगाह में गये थे. ये दरगाह प्रसिद्ध सूफ़ी संत सैयद मख़दूम शाह जहांगीर अशरफ़ी के नाम पर है. कई न्यूज़ रिपोर्ट में हमें राहुल गांधी की यहाँ प्रार्थना करते हुए तस्वीरें भी मिलीं. बूम ने अपनी जाँच में स्पष्टत: पाया कि इन तस्वीरों का कोई साम्प्रदायिक आधार नहीं है. राहुल गांधी दरगाह में प्रार्थना के मक़सद से गये थे. न्यूज़ रिपोर्ट से ये भी पता चला कि दरगाह में आने से पहले वो अयोध्या के हनुमानगढ़ी मंदिर में भी दर्शन को गये थे.