फास्ट चेक

असंबंधित तस्वीर फ़र्ज़ी तौर पर हथियारबद्ध मुस्लिम कांग्रेस नेता के नाम पर हुई वायरल

बूम ने दो साल पहले भी इस तस्वीर को ख़ारिज किया था |

By - BOOM FACT Check Team | 5 Nov 2020 2:49 PM IST

असंबंधित तस्वीर फ़र्ज़ी तौर पर हथियारबद्ध मुस्लिम कांग्रेस नेता के नाम पर हुई वायरल

Claim

"#असम के कांग्रेस नेता अमजात अलीPig face सेबRed appleकी पेटी में हथियार और गोलियां के साथ... हिरासत में। काफिरों को मारने का कर रहा था प्लान। पुलिस ने दबोचा। इनकी पूरी तैयारी है जागो हिंदुओं जागो..."

Fact

यह दोनों तस्वीरें असंबंधित हैं | फलों के साथ बम की तस्वीर कश्मीर में 29 अक्टूबर, 2018 को हए एक आतंकवादी मुठभेड़ की घटना के वक़्त की है | इस घटना में पुलिस ने तीन संदिग्ध आतंकवादियों को गिरफ्तार किया था और उनकी कार में सेव की पेटियों के अंदर हैंड ग्रेनेड्स बरामद किये थे | दूसरी तस्वीर पर हमें कई रिपोर्ट्स मिली थीं | यह घटना बांग्लादेश के म्यमेंसिंग ज़िले के त्रिषाल उपज़िले से संबंद्धित है | मई 2018 में ही पुलिस ने मदरसे के एक मौलवी मोबारक मोबशीर हुसैन को एक बच्ची के कथित यौन शोषण के आरोप में गिरफ़्तार किया था | यह दोनों तस्वीर असम से नहीं हैं | बूम की पूरी रिपोर्ट नीचे पढ़ें |

बूम ने दो साल पहले भी इस तस्वीर को ख़ारिज किया था |

Tags:

Related Stories