फास्ट चेक

मुस्लिम पिता-पुत्री और माँ-बेटे की पुरानी तस्वीर ग़लत संदर्भ में वायरल

बूम ने पाया कि कोलाज के साथ किया जा रहा दावा ग़लत है.

By - Sachin Baghel | 6 April 2022 5:34 PM IST

मुस्लिम पिता-पुत्री और माँ-बेटे की पुरानी तस्वीर ग़लत संदर्भ में वायरल

Claim

अब्बू ने अपनी बेटी से निकाह कर लिया तो गुस्से में आकार माँ ने भी अपने बेटे से शादी कर ली 56 मुस्लिम देश ऐसे ही नहीं बन गए

Fact

बूम ने रिवर्स इमेज करने पर पाया कि पहली तस्वीर इंटरनेट पर 2016 से मौजूद है. पहली तस्वीर में दिखने वाले दोनों लोग पति-पत्नी नहीं बल्कि पिता-पुत्री हैं, जिन्होंने साथ में क़ुरान का पाठ ख़त्म किया था. दोनों बाप-बेटी एक साथ हाफ़िज़-ए-क़ुरान बने थे यानी एक साथ क़ुरान को याद करने वाले. उसी मौके की यह तस्वीर थी. वहीं दूसरी तस्वीर जिसमें एक महिला और लड़का दिख रहा है वे पति पत्नी- नहीं, अपितु माँ बेटे हैं और यह तस्वीर 'खतम-अल कुरान' के मौके की है, जब कोई सम्पूर्ण कुरान का पाठ खत्म कर लेता है उस अवसर को 'खतम-अल कुरान' कहते हैं. बूम ने इससे पहले भी इस तस्वीर का फ़ैक्ट चेक किया है जब ये कोलाज ग़लत दावों के साथ वायरल था. पूरी रिपोर्ट पढ़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें.


Tags:

Related Stories