फास्ट चेक

ब्राजील का पुराना वीडियो श्रीनगर में आतंकी की गिरफ्तारी बताकर वायरल

बूम ने पाया कि वायरल वीडियो श्रीनगर का नहीं बल्कि ब्राजील के पेरोला शहर का है.

By - Jagriti Trisha | 9 May 2024 4:20 PM IST

ब्राजील का पुराना वीडियो श्रीनगर में आतंकी की गिरफ्तारी बताकर वायरल

Claim

सोशल मीडिया पर श्रीनगर में एक आतंकवादी की गिरफ्तारी के दावे से एक वीडियो वायरल है. एक्स पर एक यूजर (आर्काइव लिंक) ने इस वीडियो क्लिप को शेयर करते हुए लिखा, 'यह देखिए श्रीनगर में सेना के कमांडो ने किस तरह से आतंकी को पकड़ा. आतंकी अपने जैकेट में छुपे हथियार को निकालने की कोशिश में था कमांडो ने दौड़कर उसके सीने पर ऐसा लात मारा कि वह नीचे औंधे मुंह धड़ाम से गिरा. आप जवान की स्फूर्ति देखिए.'

Fact

बूम ने अपनी जांच में इस वायरल दावे को गलत पाया. असल में यह वीडियो ब्राजील के पेरोला शहर का है. ब्राजीलिआई न्यूज वेबसाइट OBEMDITIO की 2 अगस्त 2021 की एक रिपोर्ट में बताया गया कि इस वीडियो को ब्राजील के पेरोला में सेंट्रल एरिया में रिकॉर्ड किया गया था. जहां पेट्रोलिंग करती पुलिस ने एक मोटरसाइकिल चालक को रोका था. पुलिस वाहन को देखकर लड़के ने बाइक भगाने की कोशिश की, जिसके बाद वह पुलिस की गाड़ी से टकराकर गिर गया. उठकर भागने की कोशिश के दौरान पुलिस ने उसे पकड़ लिया. रिपोर्ट्स में यह भी बताया गया कि यातायात नियमों के उल्लंघन के आरोप में उसपर कार्रवाई भी की गई थी. आपको बताते चलें कि बीते 4 मई को आतंकवादियों ने जम्मू-कश्मीर के पुंछ में भारतीय वायुसेना के काफिले पर हमला कर दिया था, जिसमें एक जवान शहीद हुए थे. इस घटना के बाद से ही सुरक्षाबलों ने तलाशी अभियान शुरू कर दिया था. इस क्रम में कश्मीर के कुलगाम में 40 घंटे तक चली मुठभेड़ में तीन आतंकवादी मारे गए. इसके बाद से ही सोशल मीडिया पर इससे जोड़कर तमाम तरह की खबरें शेयर की जा रही हैं. इस कड़ी में यह वीडियो भी वायरल है. असल में 2021 और 2023 में यह वीडियो श्रीनगर के गलत दावे से ही वायरल था और बूम ने तब भी इसका फैक्ट चेक किया था. पूरी रिपोर्ट नीचे पढ़ें- 


Tags:

Related Stories