फास्ट चेक

क्या मोदी के परिजनों ने उन्हें पिता की मौत का ज़िम्मेदार ठहराया था? फ़ैक्ट चेक

बूम को नरेन्द्र मोदी के छोटे भाई प्रह्लाद मोदी ने बताया कि ये खबर फ़र्ज़ी है.

By - Devesh Mishra | 22 Sept 2021 7:25 PM IST

क्या मोदी के परिजनों ने उन्हें पिता की मौत का ज़िम्मेदार ठहराया था? फ़ैक्ट चेक

Claim

जब से आया मोदी का राज, करोड़ों युवा हुए बेरोजगार!

Fact

सोशल मीडिया पर एक पुराने अख़बार की क्लिपिंग सी लगने वाली न्यूज़ कटिंग वायरल है जिसका शीर्षक है ‘आज भी नरेन्द्र मोदी के भाई बहन नरेन्द्र मोदी को ही अपने पिताजी के मौत का जिम्मेदार मानते हैं.’ बूम पहले भी इस तस्वीर और इसके साथ किये जा रहे दावे का फ़ैक्ट चेक कर चुका है. बूम ने जाँच में पाया था कि जिस अख़बार, दिल्ली समाचार नेटवर्क के हवाले से ख़बर बनाई गई है उसका कोई साक्ष्य मौजूद नहीं है. साथ ही ख़बर के साथ न ही डेटलाइन दी हुई है न ही बायलाइन. बूम ने इस ख़बर की पुष्टि के लिये नरेन्द्र मोदी के छोटे भाई प्रह्लाद मोदी से बात की तो उन्होंने कहा कि ये खबर फ़र्ज़ी है.


Tags:

Related Stories