Claim
क्यों बे भक्तों ये अपना वही सिद्धू है ना जो खान को बड़ा भाई बोला था!! जब अपना शेर खान के साथ बिरयानी खाए तो वो कहलाए कूटनीति।ऑर वहीं अगर कोई खान को बड़ा भाई बोल दे तो हा हा कार। वाह सरकार धन्य है
Fact
सोशल मीडिया पर एक तस्वीर इस दावे के साथ वायरल है कि पीएम मोदी पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के साथ बिरयानी खा रहे हैं. वायरल तस्वीर में इमरान खान के साथ पीएम मोदी बैठे हुए दिखाई दे रहे हैं. ये दावा पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू के इमरान खान को बड़ा भाई बोलने के बाद शुरू हुए विवाद से जोड़कर वायरल हो रहा है. बूम ने पाया कि वायरल दावा फ़ेक है, इस तस्वीर में इमरान खान अपनी पत्नी रेहम खान के साथ रमज़ान के महीने की सहरी करते दिखाई दे रहे हैं. वायरल तस्वीर को कई मीडिया रिपोर्ट्स में प्रयोग किया गया है. तस्वीर देखने पर स्पष्ट हो जाता है कि इस तस्वीर के साथ छेड़छाड़ हुई है और फ़ोटोशॉप की मदद से पीएम मोदी के कट आउट को रेहम खान के स्थान पर लगाया गया है.