फास्ट चेक

नहीं, भगवान कृष्ण और द्रौपदी का यह कार्टून Myntra ने नहीं बनाया

बूम ने पाया कि वायरल कार्टून को साल 2016 में कंटेंट क्रिएटिंग वेबसाइट स्क्रॉल ड्रोल ने बनाया था.

By - Sachin Baghel | 25 Sept 2022 4:04 PM IST

नहीं, भगवान कृष्ण और द्रौपदी का यह कार्टून Myntra ने नहीं बनाया

Claim

"कितना आसान हो गया है हिन्दू धर्म का मज़ाक बनाना. द्रोपदी के वस्त्र उतारे जा रहे हैं और श्रीकृष्ण ऑनलाइन Myntra पर कपड़े ढूंढ रहे है। *ये विज्ञापन Myntra कर रहा है। कितना आसान है ना भारत जैसे लोकतांत्रिक देश में बहुसंख्यक हिंदुओ कि भावनाओं को ठेस पहुंचाना जनता से अपील ह Myntra जैसी कंपनियों को बहिष्कार करे।"

Fact

बूम पहले भी इस कार्टून के साथ किये गए दावे का फ़ैक्ट चेक कर चुका है. तब हमने पाया था कि यह पोस्टर Myntra ने नहीं बल्क़ि एक कंटेंट क्रिएटिंग वेबसाइट स्क्रॉल ड्रोल ने साल 2016 में बनाया था. Myntra ने तब इस पोस्टर से दूरी बनाते हुए स्पष्टीकरण भी दिया था. इसके बाद स्क्रॉल ड्रोल वेबसाइट ने आलोचना के चलते माफ़ी मांगते हुए कार्टून को हटा दिया था. नीचे पूरी रिपोर्ट पढ़ें.


Tags:

Related Stories