फास्ट चेक

'पिज़्ज़ा में थूककर' पैकिंग करते व्यक्ति का वीडियो भ्रामक दावे से वायरल

वायरल वीडियो को शेयर कर दावा किया जा रहा है कि पिज़्ज़ा में थूक रहा व्यक्ति मुस्लिम है

By - Devesh Mishra | 15 Nov 2021 6:18 PM IST

पिज़्ज़ा में थूककर पैकिंग करते व्यक्ति का वीडियो भ्रामक दावे से वायरल

Claim

बहार से मांगा कर खाने वालों की लिये 3 सेकिंड का आनंदित करने वाला वीडियो छोटा सा है पर जेहादियो ने साफ संदेश दिया है हम कही भी ओर किसी भी क्षेत्र में होंगे पर जिहाद करते रहेंगे , खाओ काफिरो, थू का,हगा मुता हुआ , हिदओ तुम हो ही इसी लायक क्योंकि सेक्यूर की ड़ा तुम्हारे ही भीतर है जब ना लायक हिन्दू ये सब देख कर भी इन जेहादियो का बहिष्कार नही कर सकता तो फिर इनका क्या कसूर

Fact

सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो (video) में एक शख़्स पिज़्ज़ा (pizza) पैक करते समय उसमें थूकता (spitting) हुआ नज़र आ रहा है. वीडियो को साम्प्रदायिक दावे के साथ शेयर कर कहा जा रहा है कि वह व्यक्ति मुस्लिम (Muslim) है. बूम ने पहले भी इस वीडियो का फ़ैक्ट-चेक किया है और पाया था कि यह वीडियो 2018 का है और अमेरिका से है. इस वीडियो से जुड़ी मीडिया रिपोर्ट्स हमें मिलीं जिनके मुताबिक़ ये घटना अमेरिका के Detroit Tigers stadium का है और वीडियो में दिख रहे व्यक्ति का नाम Jaylon Kerley है. वीडियो वायरल होने के बाद उस व्यक्ति को नौकरी से निकाल दिया गया था. बूम को किसी भी रिपोर्ट में उस व्यक्ति के मुस्लिम होने की जानकारी नहीं मिली.


Tags:

Related Stories