फास्ट चेक

गुलाब जामुन पर 'पेशाब' करते युवक का प्रैंक वीडियो सांप्रदायिक दावे से वायरल

बूम पहले भी इस वीडियो का फ़ैक्ट चेक कर चुका है. तब, हमने पाया था कि एक प्रैंक वीडियो का छोटा हिस्सा है.

By - Mohammad Salman | 23 May 2023 1:37 PM IST

गुलाब जामुन पर पेशाब करते युवक का प्रैंक वीडियो सांप्रदायिक दावे से वायरल

Claim

"शादियों का मौसम चालू है लेकिन यह हिंदुओं का दुश्मन जि*हादी गुलाब जामुन की मिठाई में ही मू*त रहा है हलवाई से आधार कार्ड जांच के बाद ही उसकी लेबर को काम पर रखें। नहीं तो अन्नजाने में आपका ईमान ही भ्रष्ट हो जाएगा."

Fact

बूम ने अपनी जांच में पाया कि वीडियो के साथ किया जा रहा सांप्रदायिक दावा ग़लत है. वीडियो में दिखाई गयी घटना असल नहीं, बल्कि एक प्रैंक है. वीडियो के अंत में युवक को अपनी कमर के पास एक बोतल रखकर गुलाब जामुन से भरे टब में तरल पदार्थ डालते हुए देखा जा सकता है, ताकि यह दिखाया जा सके कि वह पेशाब कर रहा है. हमने यह भी पाया कि वीडियो में ‘पेशाब’ वाले हिस्से को एडिट करके वायरल किया गया है. बूम पहले भी इस वीडियो का फ़ैक्ट चेक कर चुका है, जिसे नीचे पढ़ा जा सकता है.


Tags:

Related Stories