Claim
सोशल मीडिया यूजर्स दावा कर रहे हैं कि गुजरात के अहमदनगर में कांग्रेसी नेता अल्पेश ठाकुर ने जनता से राहुल गांधी जिंदाबाद के नारे लगाने को कहा. इस पर जनता ने मोदी जिंदाबाद के नारे लगा दिए. इसे सुनकर राहुल गांधी ने अपना सिर पकड़ लिया. यहां आर्काइव लिंक देखें (https://ghostarchive.org/archive/HHRum)
Fact
बूम की जांच में पाया गया कि वायरल वीडियो एडिटेड है और इसके साथ किया जा रहा दावा गलत है. वायरल वीडियो अक्टूबर 2017 का है जब गुजरात में विधानसभा चुनाव से पहले ओबीसी नेता अल्पेश ठाकुर ने कांग्रेस की सदस्यता ली थी. गुजरात कांग्रेस के यूट्यूब हैंडल पर 24 अक्टूबर 2017 को अपलोड किया गया वीडियो मिला जिसका शीर्षक 'नवसर्जन जनादेश महासम्मेलन गांधीनगर' था. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि अल्पेश के साथ राहुल गांधी भी मंच पर मौजूद थे. इस दौरान अल्पेश ने लोगों से राहुल गांधी जिंदाबाद बोलने को कहा, जिस पर जनता यह दोहराती नजर आती है. इस तरह स्पष्ट है कि वायरल वीडियो को एडिट कर उसमें 'मोदी-मोदी' के नारे अलग से जोड़े गए हैं. बता दें कि अल्पेश ठाकुर ने जुलाई 2019 में बीजेपी का दामन थाम लिया था. बूम ने वायरल वीडियो पर पहले भी फैक्ट चेक किया है. नीचे पढ़ें पूरी रिपोर्ट-