फास्ट चेक

मोटापे की दवा का प्रचार करते TV एंकर रजत शर्मा का एडिटेड वीडियो वायरल

बूम ने पाया कि न्यूज एंकर रजत शर्मा और कार्डियोलॉजिस्ट नरेश त्रेहन के मूल वीडियो से छेड़छाड़ कर उसमें फ़र्जी आवाज जोड़ी गई है.

By - Jagriti Trisha | 19 Jan 2024 3:25 PM IST

मोटापे की दवा का प्रचार करते TV एंकर रजत शर्मा का एडिटेड वीडियो वायरल

Claim

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है जिसमें न्यूज एंकर रजत शर्मा और डॉक्टर नरेश त्रेहन मोटापा घटाने की दवा बता रहे हैं.

Fact

बूम ने अपनी जांच में पाया कि न्यूज एंकर रजत शर्मा और मेदांता के फाउंडर, कार्डियोलॉजिस्ट नरेश त्रेहन के मूल वीडियो से छेड़छाड़ की गई है. बूम ने इससे पहले भी डायबिटीज की दवा का प्रचार करते रविश कुमार, अंजना ओम कश्यप आदि न्यूज एंकर्स के एडिटेड वीडियो का फैक्ट चेक किया था. 39 सेकेंड के इस वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि पहले रजत शर्मा एक डॉक्टर के हवाले से मोटापा कम करने की दवा बता रहे हैं, आगे डॉ नरेश त्रेहन दवा से मोटापा कम होने की गारंटी दे रहे हैं. हमने इन दोनों के मोटापे घटाने की दवा से संबंधित वीडियोज की खोज की, हमें ऐसी कोई वीडियो नहीं मिली. आगे हमने पाया कि वीडियो में जो आवाज आ रही है वह रजत शर्मा और डॉ त्रेहन के होठों के मूवमेंट से मैच नहीं कर रही है. इससे हमें शक हुआ कि जिस प्रकार रविश कुमार अदि न्यूज एंकर्स के डायबिटीज की दवा का प्रचार करने का वीडियो एडिट किया गया था, उसी प्रकार इसे भी किया गया है, और संभवतः AI की मदद से फ़र्जी आवाज ऐड की गई है. फिर हमने इसके मूल वीडियो के बारे में सर्च किया, ओरिजिनल वीडियो में डॉ त्रेहन कार्डियक सर्जरी के बारे में बता रहें न कि मोटापे के निदान के बारे में. पूरी रिपोर्ट नीचे पढ़ें .


Tags:

Related Stories