फास्ट चेक

आगामी यूपी चुनाव से जोड़कर मायावती का पुराना बयान फिर से हुआ वायरल

बूम ने पाया कि वायरल अख़बार की क्लिपिंग पुरानी है और इसका आगामी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से कोई संबंध नहीं है.

By - Mohammad Salman | 2 Feb 2022 3:47 PM IST

आगामी यूपी चुनाव से जोड़कर मायावती का पुराना बयान फिर से हुआ वायरल

Claim

"भाजपा से मिल सपा को हराएंगे- मायावती"

Fact

बूम ने पाया कि वायरल अख़बार की क्लिपिंग पुरानी है और इसका आगामी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से कोई संबंध नहीं है. ख़बर में राज्यसभा और विधानपरिषद चुनाव का ज़िक्र किया गया है. मायावती के हवाले से लिखा है कि एमएलसी चुनाव में सपा को हराने के लिए वह भाजपा और अन्य दलों का भी साथ देंगी. अक्टूबर 2020 की मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मायावती ने प्रदेश में एमएलसी चुनाव में सपा को हराने के लिए भाजपा को समर्थन करने की बात कही थी. हालांकि, मायावती ने स्पष्ट किया था कि विधानसभा या लोकसभा चुनाव में भाजपा के साथ बसपा कभी भी गठबंधन नहीं करेगी. पूरी रिपोर्ट नीचे पढ़ें.


Tags:

Related Stories