Claim
“मार्क जुकरबर्ग जो की फ़ेसबुक के मालिक हैं, उन्होंने कहा कि श्री राम शब्द फ़ेसबुक पर रोज़ाना 2 बिलियन बार लिखा जाता है.”
Fact
बूम ने पाया कि मार्क ज़करबर्ग ने कभी भी ऐसा कोई बयान नहीं दिया. वायरल दावा फ़र्ज़ी है. बूम द्वारा क्राउड टैंगल टूल पर किए विश्लेषण के मुताबिक, फ़ेसबुक पर पिछले एक साल में हिंदी में 'जय श्री राम' शब्द को 250,485,687 इंटेरेक्शंस मिले हैं, जबकि अंग्रेजी में कुल 12,764,454 इंटेरेक्शंस मिले हैं. हिंदी में अंग्रेजी के मुकाबले जय श्री राम के अधिक इंटेरेक्शंस मिले हैं. यानी कि साल भर में ये शब्द लगभग 27 करोड़ बार लिखा गया है जबकि दावे के मुताबिक़ 2 बिलियन बार ये शब्द रोज़ाना फ़ेसबुक पर लिखा जाता है जो कि बिल्कुल ग़लत है. पूरी रिपोर्ट नीचे पढ़ें