Claim
“2012 निर्भया रेप का अपराधी मोहम्मद अफरोज़ अब बालिग हो गया है क्या अब उसको फांसी होनी चाहिए? Yes से आवाज़ उठाए”
Fact
बूम ने पाया कि वायरल पोस्ट का दावा फ़र्ज़ी है। तस्वीर में दिख रहा व्यक्ति 2012 निर्भया गैंगरेप के आरोपियों में से एक विनय शर्मा है, ना कि मोहम्मद अफ़रोज़। विनय शर्मा की तस्वीर को मोहम्मद अफ़रोज़ बताकर सांप्रदायिक कोण के साथ शेयर किया गया है। ध्यान देने वाली बात है कि निर्भया सामूहिक बलात्कार में दोषियों में से कोई भी मोहम्मद अफ़रोज़ नाम का शख़्स नहीं था | बूम पहले भी इस तस्वीर से जुड़े फ़र्ज़ी दावों का खंडन किया है। निर्भया गैंगरेप के मामले में विनय शर्मा सहित चारों आरोपियों को तिहाड़ जेल में 20 मार्च 2020 को फांसी की सजा दे दी गई। इस मामले में तीन डेथ वारंट पर किसी न किसी वजह से फांसी पर रोक लगी लेकिन कोर्ट के चौथे डेथ वारंट पर चारों आरोपियों को फांसी की सजा दी गई। नाबालिग दोषी दक्षिण भारत में कहीं कुक का काम कर रहा है, रिपोर्ट्स के मुताबिक़ |