HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
फास्ट चेक

मुसलमानों के बीच संपत्ति बांटने वाला मल्लिकार्जुन खरगे का अधूरा बयान फिर से वायरल

वायरल वीडियो मई 2024 में अहमदाबाद में दिए एक भाषण का हिस्सा है, जिसमें खरगे प्रधानमंत्री मोदी के मुसलमानों पर दिए बयान की आलोचना कर रहे थे.

By - Rishabh Raj | 29 Sept 2024 1:12 PM IST

Claim

सोशल मीडिया पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे का एक वीडियो सांप्रदायिक दावे के साथ वायरल है जिसमें वह यह कह रहे हैं कि कांग्रेस आपका पैसा मुसलमानों में बांट देगी.

इस वीडियो को शेयर करते हुए एक यूजर ने लिखा, 'गौर से सुनो कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को. इस वीडियो में बिल्कुल साफ तौर पर कह रहा है कि कांग्रेस वाले तुम्हारे घर में घुस के, अलमारी तोड़ के, पैसा निकाल के, मुसलमानों को बांटेंगे. क्योंकि जिनके ज्यादा बच्चे हैं उनको ज्यादा हिस्सा मिलेगा.' (पोस्ट का आर्काइव लिंक)

वायरल वीडियो में खरगे को कहते हुए सुना जा सकता है, "कांग्रेस वाले क्या कर रहे आप को मालूम, कांग्रेस वाले तुम्हारे घर में घुसकर अलमारी तोड़कर पूरा पैसा निकालकर बाहर सब लोगों को बांट रहे, मुसलमानों को बांट रहे, जिनके बच्चे ज्यादा हैं उनको ज्यादा मिलेगा. भाई आपके पास बच्चे नहीं तो मैं क्या करूं."


Fact

बूम ने अपनी जांच में पाया कि मल्लिकार्जुन खरगे का वायरल वीडियो अधूरा है. मल्लिकार्जुन खरगे के इस वीडियो का फैक्ट चेक बूम मई 2024 में भी कर चुका है. खरगे का यह वायरल वीडियो 3 मई 2024 को गुजरात के अहमदाबाद में एक जनसभा में दिए भाषण का हिस्सा है. इसका मूल वीडियो कांग्रेस के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर भी मौजूद है जिसमें 32 मिनट 24 सेकंड पर वायरल वीडियो को देखा जा सकता है. मूल वीडियो के 31 मिनट 50 सेकंड पर खरगे कांग्रेस के घोषणा पत्र के बारे में बताते हैं, "एक है हिस्सेदारी न्याय, इस हिस्सेदारी न्याय में हमने यही बोला कि जातीय जनगणना कराना है. किस कम्युनिटी में कितने लोग हैं, कितने ग्रेजुएट्स हैं, कितनी इनकम है, प्रति व्यक्ति आय कितनी है, यह देखने के लिए हम जातीय जनगणना कराने जा रहे हैं."

खरगे कहते हैं, "इसी के बारे में मोदी साहब लोगों को बताते हैं कि कांग्रेस वाले क्या कर रहे आप को मालूम, कांग्रेस वाले तुम्हारे घर में घुसकर अलमारी तोड़कर पूरा पैसा निकालकर बाहर सब लोगों को बांट रहे, मुसलमानों को बांट रहे, जिनके बच्चे ज्यादा हैं उनको ज्यादा मिलेगा. भाई आपके पास बच्चे नहीं तो मैं क्या करूं."

वीडियो में खरगे आगे कहते हैं, "लेकिन हम बांटने वाले नहीं है. किसी को ऐसे निकाल के नहीं दे रहे. माफ करना लेकिन यह जो मोदी साहब यह फैला रहे हैं. ऐसे विचार गलत हैं, समाज के लिए गलत हैं, देश के लिए गलत हैं और हम सब लोगों के लिए गलत हैं." पूरा फैक्ट चेक यहां नीचे पढ़ें-


Tags:

Related Stories