फास्ट चेक

लालकृष्ण आडवाणी के नाम पर फ़र्ज़ी ट्विटर हैंडल से किया गया ट्वीट वायरल

लालकृष्ण आडवाणी के कथित वायरल ट्वीट में बीजेपी-आरएसएस सहित पीएम मोदी की आलोचना की गई है.

By - Mohammad Salman | 16 Aug 2021 5:05 PM IST

लालकृष्ण आडवाणी के नाम पर फ़र्ज़ी ट्विटर हैंडल से किया गया ट्वीट वायरल

Claim

“अडवाणी जी का ज़मीर जाग गया, अंधे भगतो का कब जागेगा पता नहीं.”

Fact

बूम पहले भी इस ट्विटर हैंडल से किये गए ट्वीट का फ़ैक्ट चेक कर चुका है. हमने पाया कि बीजेपी-आरएसएस और नरेंद्र मोदी विरोधी ट्वीट लालकृष्ण आडवाणी के नाम पर बने एक फ़र्ज़ी ट्विटर हैंडल से किया गया है. बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी के नाम पर बने इस हैंडल को ट्विटर ने सत्यापित नहीं किया है. हमें अपनी जांच के दौरान एलके आडवाणी का कोई वेरिफ़ाइड ट्विटर हैंडल नहीं मिला. इस हैंडल की पूरी टाइमलाइन में नरेंद्र मोदी, अमित शाह और बीजेपी के विरोध में कई ट्वीट्स हैं. यही नहीं कुछ ट्वीट्स ऐसे भी थे जिसमें आडवाणी का मखौल बनाया गया था. इससे पुष्टि होती है कि हैंडल एलके आडवाणी का नहीं है. हमने ये भी पाया कि ये हैंडल फ़िलहाल ट्विटर पर मौजूद नहीं है.


Tags:

Related Stories