फास्ट चेक

बांग्लादेश का तीन साल पुराना वीडियो कोलकाता से जोड़कर वायरल

बूम ने पहले भी इस वीडियो की जाँच की थी और पाया कि ये वीडियो भ्रामक है, इसकी सच्चाई कुछ और है.

By - Devesh Mishra | 18 Jun 2021 6:10 PM IST

बांग्लादेश का तीन साल पुराना वीडियो कोलकाता से जोड़कर वायरल

Claim

ममता की छांव में आज ये रेली कलकत्ता में निकली है । कल पुरे देश में निकलेंगी तब सिर्फ मोदी याद आयेंगा । ........... ................. आता तरी जागे व्हा हिंदू नो........

Fact

ये वायरल वीडियो असल में बांग्लादेश का है जिसे साल 2017 में रिकॉर्ड किया गया था. बांग्लादेश के एक दक्षिणपंथी इस्लामिक संगठन ने म्यांमार में रोहिंग्या मुसलमानों पर हो रहे अत्याचारों के ख़िलाफ़ प्रदर्शन किया था. प्रदर्शनकारियों ने ढ़ाका,जो कि बांग्लादेश की राजधानी है वहाँ स्थित म्यांमार के दूतावास की और रुख़ किया था. गूगल मैप की मदद से बूम ने अपनी पड़ताल में पाया कि ये ढ़ाका स्थित नज़रुल इस्लाम रोड है जहां प्रदर्शन हो रहा है. इसके अलावा जो गीत इस रैली के साथ बज रहा है वो उस समय का नहीं है बल्कि अलग से जोड़ा गया है.इस गीत को कलरब शिल्पगोष्ठी ने गाया है. ये दावा बिल्कुल फ़र्ज़ी है कि ये वीडियो पश्चिम बंगाल का है नीचे पूरी स्टोरी पढ़ें


Tags:

Related Stories