Claim
'गुजरात के सूरत मे देश की सबसे ईमानदार पार्टी आम आदमी पार्टी के ईमानदार नेता शेखर अग्रवाल के घर पर रेड पड़ी, इतनी रकम देखकर आपको इनकी ईमानदारी और इनकी चुनाव की तैयारी का आंकलन हो जाएगा'
Fact
बूम पहले भी इस वायरल वीडियो और उसके साथ किए जा रहे दावों की पड़ताल कर चुका है. तब हमने अपनी जांच में पाया था कि यह वीडियो मोबाइल गेमिंग ऐप से संबंधित एक मामले में 10 सितंबर 2022 को कोलकाता के एक व्यापारी आमिर खान के यहां हुई ईडी की रेड का है. जांच में मिले न्यूज़ रिपोर्ट्स के अनुसार, ईडी ने इस दौरान करीब 17 करोड़ 32 लाख रुपए बरामद किए थे और इतने नोटों को गिनने के लिए कैश काउंटिंग मशीन भी लगाई गई थी. साथ ही इस दौरान हमने आप नेता शेखर अग्रवाल वाले दावे की जांच के लिए सूरत ईकाई के जिलाध्यक्ष महेंद्र नवाडिया से भी संपर्क किया था. नवाडिया ने हमें बताया था कि “आप की सूरत ईकाई में शेखर अग्रवाल नाम का कोई नेता नहीं है”.