Claim
कर्नाटक में हनुमान जी को शराब पिलाते शरारती तत्व और अजान पढ़ते हिन्दू विरोधी कांग्रेसी
Fact
बूम ने अपनी जांच में पाया वायरल वीडियो के साथ किया जा रहा दावा भ्रामक है. यह वीडियो केरल में प्रचलित एक अनुष्ठान 'मप्पिला तेय्यम' का है. इस अनुष्ठान में हिन्दू और मुस्लिम दोनों धर्मों के पात्र भाग लेते हैं. 'मप्पिला तेय्यम' नृत्य की एक प्रसिद्ध शैली है. बूम इससे पहले अप्रैल 2023 में इस वीडियो का फ़ैक्ट चेक कर चुका है. उस समय भी यह वीडियो इसी प्रकार के सांप्रदायिक दावे से वायरल था. 23 दिसंबर 2022 को 'मीडियावन टीवी' के यूट्यूब चैनल पर मिले वीडियो के डिस्क्रिप्शन में बताया गया है, “केरल के कासरगोड में 'मप्पिला तेय्यम' अनुष्ठान के दौरान अजान पढ़ने का वीडियो वायरल हो रहा है. यह वीडियो कासरगोड में श्री कोमारया मंदिर में हुए अनुष्ठान का है.” 'द हिन्दू' की रिपोर्ट के मुताबिक़, 'मप्पिला तेय्यम' सांप्रदायिक सद्भाव का प्रतीक है क्योंकि इसमें इस्लामी रीति-रिवाजों को एक हिंदू नृत्य शैली द्वारा प्रदर्शित किया जाता है. पूरी स्टोरी नीचे पढ़ें