Claim
देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू के एक इंटरव्यू की छोटी क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल है. यूजर्स इस क्लिप को शेयर कर दावा कर रहे हैं कि नेहरू ने इस इंटरव्यू में खुद स्वीकार किया कि उन्होंने देश की आजादी की लड़ाई में हिस्सा नहीं लिया था.
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर वायरल वीडियो को शेयर करते हुए एक यूजर ने लिखा, 'दुर्लभ वीडियो, मैं आजादी की लड़ाई में बिल्कुल भी शामिल नहीं था बल्कि मैंने इसका विरोध किया था. हां वही नेहरू हैं जिनके लिए सुनियोजित तरीके से प्रचारित प्रसारित किया गया है कि देश को आजादी दिलाने में इन्होंने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. यह एक दुर्लभ वीडियो फुटेज है, जिसमें नेहरू एक ब्रिटिश पत्रकार को इंटरव्यू दे रहे हैं. जिसमें नेहरू ने खुद स्वीकार किया था कि यह सच्चाई है कि मैंने कभी आजादी की लड़ाई में हिस्सा नहीं लिया था.' (आर्काइव लिंक)
Fact
बूम ने अपनी जांच में पाया कि पंडित नेहरू की वायरल क्लिप एडिटेड है. पंडित नेहरू के इस क्लिप का बूम जून 2024 में भी फैक्ट चेक कर चुका है. तब हमने अपने फैक्ट चेक में पाया था कि यह क्लिप मई 1964 में पंडित नेहरू द्वारा अमेरिकी टीवी होस्ट अर्नोल्ड माइकेलिस को दिए एक इंटरव्यू का हिस्सा है, जिसे एडिट किया गया है. इस इंटरव्यू के कुछ दिनों के बाद ही 27 मई 1964 को पंडित नेहरू का निधन हो गया था. इस इंटरव्यू के 14:52 मिनट के टाइम फ्रेम पर वायरल क्लिप को देखा जा सकता है. अंग्रेजी में हुए इस इंटरव्यू में अर्नोल्ड माइकेलिस नेहरू से सवाल करते हैं, "आजादी से पहले आप, गांधी और जिन्ना..सभी साथ मिलकर अंग्रेजों के खिलाफ आजादी की लड़ाई में शामिल थे." इसका जवाब देते हुए नेहरू कहते हैं, "जिन्ना कभी भी आजादी की लड़ाई में शामिल नहीं थे. यह सच्चाई है. उन्होंने तो इसका विरोध किया था." इंटरव्यू को देखने के बाद बूम ने पाया कि पंडित नेहरू इंटरव्यू के दौरान आजादी की लड़ाई में जिन्ना के योगदान की बात कर रहे थे. वहीं वायरल वीडियो में नेहरू के जवाब में 'जिन्ना' को हटाकर 'आई (I)' जोड़ा गया है. पूरा फैक्ट चेक यहां नीचे पढ़ें-