फास्ट चेक

नेहरू और उनकी भांजी नयनतारा सहगल की तस्वीर को फ़र्ज़ी दावे से शेयर किया गया

बूम ने अपनी जांच में पाया कि तस्वीर 7 जुलाई 1955 की है जब नेहरु लंदन दौरे पर थे और उनके गालों को चूमने वाली महिला उनकी भांजी नयनतारा सहगल हैं.

By - Mohammad Salman | 2 March 2023 4:58 PM IST

नेहरू और उनकी भांजी नयनतारा सहगल की तस्वीर को फ़र्ज़ी दावे से शेयर किया गया

Claim

"आजादी की भयंकर लड़ाई में, बायें गाल पर गोली खाते चाचा नेहरु... गवाह ... मो. अली जिन्ना दुर्लभ चित्र."

Fact

बूम ने पाया कि वायरल तस्वीर में भारत के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरु के गालों पर चूमते हुए दिख रही महिला विजय लक्ष्मी पंडित की बेटी यानी जवाहरलाल नेहरु की भांजी नयनतारा सहगल हैं. यह तस्वीर 7 जुलाई 1955 की है, जब जवाहरलाल नेहरु लंदन के दौरे पर थे. लंदन एयरपोर्ट पर पंडित नेहरु के आगमन पर तत्कालीन ब्रिटिश पीएम सर एंथोनी ईडन और ब्रिटेन में भारत की हाई कमिश्नर और नेहरु की बहन विजय लक्ष्मी पंडित स्वागत करने पहंची थीं. दोनों को तस्वीर में देखा जा सकता है. बीते कुछ सालों से इस तस्वीर को नेहरू के व्यक्तित्व को बदनाम करने के उद्देश्य से दुर्भावना से शेयर किया किया जाता रहा है. बूम पहले भी इस तस्वीर के साथ किये गए फ़र्ज़ी दावे का खंडन कर चुका है. पूरी रिपोर्ट नीचे पढ़ें


Tags:

Related Stories