Claim
"जयपुर में नमाज का जवाब देते हुए रामभक्तों ने बीच सड़क पर हनुमान चालीसा अप्रत्याशित तादात में एकत्रित हो कर पढ़कर देश के हिन्दुत्व को गौरवान्वित किए."
Fact
बूम ने पाया कि वायरल वीडियो जनवरी 2021 का है और पाकिस्तान का है जब लाहौर में खादिम हुसैन रिज़वी के चेहल्लुम के मौके पर भीड़ जमा हुई थी. यह वीडियो राम भक्तों को जयपुर में नमाज़ के जवाब में सड़क पर हनुमान चालीसा का पाठ करते हुए नहीं दिखाता है. हमने पाया कि इस वीडियो में सुनाई दे रहे हनुमान चालीसा के ऑडियो को अलग से जोड़ा गया है. मूल वीडियो में लोगों को "लब्बैक या रसूलअल्लाह" का नारा लगाते हुए सुना जा सकता है. बूम पहले भी इस वीडियो के साथ किये गए दावे का फ़ैक्ट कर चुका है. पूरी रिपोर्ट नीचे पढ़ें