फास्ट चेक

पाकिस्तान का पुराना वीडियो जयपुर से जोड़कर वायरल

बूम ने पाया कि वायरल वीडियो 2021 का है और उसके साथ किया जा रहा दावा गलत है.

By -  Abhishek Sharma |

15 Jun 2022 5:26 PM IST

पाकिस्तान का पुराना वीडियो जयपुर से जोड़कर वायरल

Claim

“जयपुर में नमाज़ का जवाब देते हुए रामभक्तों ने बीच सड़क पर हनुमान चालीसा पढ़ी. इनकी तादाद देखकर दिल ख़ुश हुआ. जिओ मेरे बब्बर शेर”

Fact

बूम इस वायरल वीडियो का फ़ैक्ट चेक पहले भी कर चुका है. तब भी इस वीडियो को नूपुर शर्मा के विवादित बयान से जोड़कर वायरल किया गया था. बूम ने पाया कि वायरल वीडियो जनवरी 2021 का पाकिस्तान से है, जब पाकिस्तान के लाहौर में खादिम हुसैन रिज़वी के चेहलुम (मृत्यु के 40 दिन बाद आयोजित होने वाला समारोह) के लिए एक बड़ी भीड़ जमा हुई थी. पूरी रिपोर्ट नीचे पढ़ें.


Tags:

Related Stories