Claim
"यदि मुस्लिम छात्र upsc में इस्लामिक स्टडी 🤔सब्जेक्ट लेकर सेलेक्शन ले रहे है,तो फिर upsc को अपने सब्जेक्ट लिस्ट में #हिन्दू दर्शन 🚩ओर अन्य धर्मो से जुड़ी स्टडी को भी शामिल करना चाहिए।"
Fact
बूम पहले भी इस वायरल दावे का फ़ैक्ट चेक कर चुका है. हमने अपनी जांच में पाया था कि मुस्लिम छात्रों के द्वारा इस्लामिक स्टडी वैकल्पिक विषय चुनकर यूपीएससी परीक्षा पास करने का दावा फ़र्ज़ी है. यूपीएससी परीक्षा के पाठ्यक्रम में इस्लामिक स्टडी को वैकल्पिक विषय के रूप में शामिल नहीं है. पूरी रिपोर्ट नीचे पढ़ें.