फास्ट चेक

इस्कॉन मंदिर के पुजारी की तस्वीर फ़र्ज़ी दावे से वायरल

बूम ने वायरल पोस्ट पहले भी फ़ैक्ट चेक किया है.

By - Sachin Baghel | 4 April 2022 6:46 PM IST

इस्कॉन मंदिर के पुजारी की तस्वीर फ़र्ज़ी दावे से वायरल

Claim

ये हैं बंगलादेश इस्कॉन मंदिर के स्वामी निताई दास जी, इन्होंने रोज़ा में लगातार 30 दिनों तक मुस्लिमों के लिए इफ्तार का आयोजन किया था और वहीं मुस्लिमों ने इस्कॉन मंदिर में घुसकर स्वामी जी का निर्मम हत्या कर दिया....और सांप को दूध पिलाओ !!!

Fact

बूम ने पाया कि बांग्लादेश इस्कॉन मंदिर के स्वामी निताई दास की हत्या का दावा झूठा है. बूम ने पश्चिम बंगाल के मायापुर स्थित इस्कॉन मंदिर से बात कर पता लगाया कि तस्वीर में दिख रहे व्यक्ति का नाम इवान एंटिक है और वह जीवित है तथा क्रोशिया के शहर पूला में रहते हैं. बूम इस से पहले भी इसका फ़ैक्ट चेक कर चुका है, जिसके अनुसार इवान एंटिक 2016 में पश्चिम बंगाल के मायापुर के इस्कॉन मंदिर में आए थे और वायरल तस्वीर उसी समय की है तथा इवान एंटिक का दीक्षा का नाम निताई दास है. पूरी रिपोर्ट पढ़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें


Tags:

Related Stories