Claim
इंडियन ऑयल के लोगो के साथ एक चेतावनी वाला मैसेज सोशल मीडिया पर वायरल (आर्काइव लिंक) है. वायरल मैसेज में दावा है कि इंडियन ऑयल ने चेतावनी दी है कि तापमान बढ़ने के कारण अधिकतम सीमा तक पेट्रोल न भरें क्योंकि इससे फ्यूल टैंक में विस्फोट हो सकता है. मैसेज में आगे लिखा गया, 'इस सप्ताह 5 विस्फोट दुर्घटनाएं सर्वाधिक पेट्रोल भरवाने के कारण हुई हैं.'
Fact
बूम ने अपनी जांच में पाया कि यह मैसेज मनगढ़ंत है और पिछले कई सालों से सोशल मीडिया पर वायरल है. इंडियन ऑयल कंपनी ने जून 2019 में इसी वायरल मैसेज का खंडन किया था. इंडियन ऑयल कार्पोरेशन लिमिटेड ने जून 2019 में अपने एक्स पर पोस्ट (आर्काइव लिंक) कर बताया था कि सर्दी या गर्मी की परवाह किए बिना निर्माता द्वारा निर्दिष्ट (अधिकतम) सीमा तक वाहनों में ईंधन भरना पूरी तरह से सुरक्षित है. यह वायरल मैसेज अप्रैल 2022 में भी वायरल हुआ था तब बूम ने इसका फैक्ट चेक किया था. पूरी रिपोर्ट नीचे पढ़ें -