Claim
“कुंभ देखकर ज्ञान बांटने वालों का जी भर गया हो तो हैदराबाद की इफ्तारी भी देख लेना।“
Fact
बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो के साथ किया जा रहा दावा फ़र्ज़ी है. बूम पहले भी इस वायरल वीडियो पर रिपोर्ट प्रकाशित कर चुका है. हमने पाया था कि हजारों की तादाद में दिख रही लोगों की भीड़ उत्तर प्रदेश के संभल में स्थित अंजुमन मुऐनुल इस्लाम मदरसा की है. 16 अप्रैल 2021 को संभल में मौलाना अब्दुल मोमिन नदवी का इंतक़ाल हुआ था. उनके अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए लोग मदरसे में जुटे थे. हमने मदरसा से जुड़े ज़ैद नोमानी से बात की, जिन्होंने बताया कि 16 अप्रैल की सुबह मौलाना नदवी का इंतक़ाल हो गया था. उनकी जनाज़े की नमाज़ जुमा की नमाज़ के बाद मदरसे के प्रांगण में होनी थी. लोग दूर-दूर से उनके अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए आये थे.