फास्ट चेक

राजस्थान का वीडियो तमिलनाडु में हिंदी भाषी लोगों पर हमले के रूप में वायरल

बूम ने पाया कि वायरल वीडियो का संबंध तमिलनाडु की किसी घटना से नहीं है. यह वीडियो राजस्थान के जोधपुर में वकील जुगराज चौहान पर हुए हमले का है.

By - Mohammad Salman | 3 March 2023 3:56 PM IST

राजस्थान का वीडियो तमिलनाडु में हिंदी भाषी लोगों पर हमले के रूप में वायरल

Claim

“#तमिलनाडु हिंदी बोले जाने वालो लोगो पर लगातार हमले हो रहा है , बिहार का मजदूर इस बात से बिलकुल अनजान थे उसे ये पता नही था , की इस तरह का कोई भी घटना घट सकता है , बिहारी मजदूर घर से बाहर नहीं निकल पा रहे है , वहा के लोग पहले पूछते है तुम हिंदी हो , और हा बोलने पर उसको हत्या कर दिया जा रहा है , इसे बिहारी मजदूर #मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मदद की गुहार लगा रहे है.”

Fact

बूम ने पाया कि वायरल हो रहा वीडियो तमिलनाडु का नहीं बल्कि राजस्थान के जोधपुर का है. बूम पहले भी इस वीडियो का फ़ैक्ट चेक कर चुका है, जब इसे सांप्रदायिक रंग देकर शेयर किया गया था. हमारी जांच में सामने आया कि वीडियो जोधपुर के वकील जुगराज चौहान पर उनके ही चचेरे भाइयों द्वारा किये गए हमले का है. जमीन विवाद को लेकर अनिल और मुकेश ने जुगराज चौहान पर चाकू-पत्थर से हमला कर हत्या कर दी थी. यह घटना 18 फ़रवरी 2023 की है. बूम को स्थानीय पुलिस ने स्पष्ट किया था यह मामला जमीन विवाद को लेकर हुआ था. दोनों आरोपियों को गिरफ़्तार किया जा चुका है. बूम पुष्टि करता है कि यह वीडियो तमिलनाडु में बिहार के कामगारों या हिंदी भाषी लोगों पर हमले की किसी भी घटना से संबंधित नहीं है. पूरी रिपोर्ट नीचे पढ़ें


Tags:

Related Stories