Claim
"यह हिमालय कम्पनी का मालिक है। यह फेस वाश आदि सामान बनाती है। इसकी कम्पनी के उत्पादों का बहिष्कार करें। घुटनों पर आ जायगा। कृपया हर समूह में भेजें और जागरूक करें। इनकी क्या सोच है और हमारी क्या सोच है सिर्फ हम डीजल पेट्रोल नमक ही सीमित है जागरूप करें"
Fact
बूम ने पाया कि वायरल हो रहा दावा फ़र्ज़ी है. यह वीडियो कथित तौर पर नक़ी अहमद नदवी नामक शख़्स को दिखाता है जो सऊदी अरब में काम करता है. सियासत डेली की एक रिपोर्ट के मुताबिक़ यह शख़्स पेशे से वकील है. यह वायरल वीडियो हमें 'नक़ी अहमद नदवी' नाम के फ़ेसबुक पेज पर मिला था. यह वही पेज है जहाँ से यह वीडियो फ़ैला जान पड़ता है. बूम ने इस वीडियो को पहले ख़ारिज किया था. तब हमनें वीडियो में दिख रहे व्यक्ति और हिमालय ड्रग कंपनी के चीफ़ एग्जीक्यूटिव ऑफ़िसर मुहम्मद मनल की तस्वीरों की तुलना की थी. हमनें पाया था कि दोनों अलग-अलग व्यक्ति हैं जिनके चेहरे बिलकुल मेल नहीं खाते. पूरी रिपोर्ट नीचे पढ़ें.