फास्ट चेक

सूटकेस में लाश मिलने का पुराना वीडियो फ़र्ज़ी सांप्रदायिक दावों से वायरल

बूम ने अपनी जांच में पाया कि सूटकेस में लाश मिलने का यह वीडियो पुराना है और इसमें कोई भी सांप्रदायिक एंगल नहीं है.

By -  Runjay Kumar |

23 Nov 2022 4:56 PM IST

सूटकेस में लाश मिलने का पुराना वीडियो फ़र्ज़ी सांप्रदायिक दावों से वायरल

Claim

"मेरा बॉयफ्रेंड मुस्लिम है, मैं उसी से शादी करूंगी, मुझे मत बताओ कि मेरा अब्दुल कैसा है, मैं मेरे अब्दुल के लिए मुस्लिम बनने को भी तैयार हूँ, मैंने उसके नाम का टैटू भी अपने हाथ पर बनवा लिया है। अब उसी अब्दुल ने इस लड़की को मारकर सूटकेस में पैक करके सड़क किनारे फेंक दिया।"

Fact

बूम पहले भी दाहिने तरफ़ दिख रहे वीडियो, जिसमें एक सूटकेस के अंदर एक लाश मौजूद है, उसकी पड़ताल कर चुका है. तब भी इसे लव जिहाद वाले दावों के साथ शेयर किया जा रहा था. हमने अपनी जांच में पाया था कि मूल रूप से उत्तरप्रदेश के रहने वाले राहुल कुशवाहा नाम के एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी प्रियंका यादव की हत्या कर उसकी लाश को सूटकेस में भरकर गुरुग्राम के इफको चौक के पास की झाड़ियों में फ़ेंक दिया था. दोनों ने करीब डेढ़ साल पहले ही लव मैरिज की थी और गुरुग्राम के सहरौल गांव में रहते थे. आपसी विवाद के कारण राहुल कुशवाहा ने अपनी पत्नी की हत्या की थी. गुरुग्राम पुलिस ने भी इसकी पुष्टि की थी. हालांकि इस दौरान हम बाएं तरफ़ मौजूद वीडियो और उसमें दिख रही लड़की के बारें में पता लगाने में सफ़ल नहीं हो पाए. लेकिन यह साफ़ है कि दोनों वीडियो का आपस में कोई संबंध नहीं है.


Tags:

Related Stories