फास्ट चेक

गुरुग्राम में सूटकेस में लाश मिलने का पुराना वीडियो भ्रामक दावे के साथ वायरल

बूम पहले भी इस वीडियो के साथ किये गए दावे का फ़ैक्ट चेक कर चुका है, तब हमने पाया था कि यह साल 2022 में गुरुग्राम में हुई एक घटना का है, और इसमें कोई सांप्रदायिक कोण नहीं है.

By - Mohammad Salman | 1 Jun 2023 3:55 PM IST

गुरुग्राम में सूटकेस में लाश मिलने का पुराना वीडियो भ्रामक दावे के साथ वायरल

Claim

“ये हाल होरा जो लड़कियाँ अपनी मर्ज़ी से भाग कर शादिया कर रही है उन का #BhagwaLoveTrap”

Fact

बूम ने पाया कि “भगवा लव ट्रैप” हैशटैग के साथ शेयर किया गया यह वीडियो असल में गुरुग्राम की साल 2022 की घटना से संबंधित है जब राहुल कुशवाहा नाम के एक युवक ने अपनी पत्नी प्रियंका यादव की हत्या कर उसकी लाश को सूटकेस में भरकर गुरुग्राम के इफको चौक के पास फ़ेंक दिया था. दोनों ने करीब डेढ़ साल पहले ही प्रेम विवाह किया था और गुरुग्राम के सहरौल गांव में रहते थे. राहुल ने आपसी विवाद के चलते पत्नी की हत्या की थी. स्थानीय पुलिस ने स्वयं इसकी पुष्टि की थी. आरोपी और पीड़िता दोनों ही हिन्दू हैं. इस वीडियो को “लव जिहाद” और सांप्रदायिक रंग देकर पहले भी शेयर किया जा चुका है. बूम ने पहले भी इस वीडियो के साथ किये गए दावे का फ़ैक्ट चेक कर चुका है. पूरी रिपोर्ट नीचे पढ़ें.


Tags:

Related Stories