फास्ट चेक

गुजरात में आम आदमी पार्टी का एडिटेड बिलबोर्ड फ़र्ज़ी दावे के साथ वायरल

बूम ने पाया कि वायरल तस्वीर को एडिट किया गया है और बिलबोर्ड पर लिखे गए शब्दों को बदल दिया गया है.

By - Mohammad Salman | 28 Aug 2022 2:18 PM IST

गुजरात में आम आदमी पार्टी का एडिटेड बिलबोर्ड फ़र्ज़ी दावे के साथ वायरल

Claim

“इस पोस्टर पर गुजराती में आम आदमी पार्टी ने लिखा है- "नमाज पढ़ेगा गुजरात, भागवत सप्ताह और सत्यनारायण कथा जैसी फालतू प्रवृति छोड़ो" फिर देश के हिंदू इस हिन्दू विरोधी पार्टी (AAP)को वोट देते है? अन्य धर्मों या मजहब के अनुपात में विवेकहीन,लालची सिर्फ हिंदू धर्म में पैदा होते हैं.”

Fact

बूम पहले भी आम आदमी पार्टी के इस वायरल बिलबोर्ड की तस्वीर के साथ किये गए दावे को ख़ारिज कर चुका है. बूम ने तब अपनी जांच में पाया था कि वायरल पोस्टर को एडिट किया गया है और शब्दों को अलग से जोड़ा गया है. हमने गुजरात में आम आदमी पार्टी के द्वारा लगाये अन्य पोस्टर भी मिले जिनसे तुलना करने पर स्पष्ट हुआ कि वायरल पोस्टर एडिटेड है. बूम को आप नेता गोपाल इटालिया ने बताया था कि उनके पोस्टर को एडिट कर साम्प्रदायिक रूप दिया गया है. पूरी रिपोर्ट नीच पढ़ें


Tags:

Related Stories