फास्ट चेक

क्या पूर्व राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल ने पीएम मोदी की तारीफ़ में दिया यह बयान? फ़ैक्ट चेक

पूर्व राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल के प्राइवेट सेक्रेटरी ने 2021 में बूम के साथ बातचीत में इस कथित बयान को पूरी तरह से झूठ बताया था.

By -  Runjay Kumar |

3 Jun 2023 12:52 PM IST

क्या पूर्व राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल ने पीएम मोदी की तारीफ़ में दिया यह बयान? फ़ैक्ट चेक

Claim

'भले ही मैं कांग्रेस पार्टी से हूँ, लेकिन मैं आज भारत देश क़ी समाज सेविका के रूप में भारतीय जनता को ये कहना चाहती हूँ कि, नरेंद्र मोदी ही ऐसे एक इंसान हैं जो भारत देश को एक अच्छा राष्ट्र बना सकते हैं, क्योंकि उनमे वो निर्णय लेने की क्षमता है जो भारत देश के देशवासियो को नई दिशा प्रदान कर सकते हैं. मोदी जी ने भारत देश को एक नई दिशा प्रदान की है, मैने भी देश के लिए एक राष्ट्रपति के रूप में सेवा की है. मगर मैंने कभी भी पीएम मोदी जैसा नेता नहीं देखा : पूर्व राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल'

Fact

बूम पहले भी वायरल दावे की पड़ताल कर चुका है. तब हमें जांच के दौरान ऐसी कोई न्यूज़ रिपोर्ट नहीं मिली थी, जिसमें पूर्व राष्ट्रपति के इस कथित बयान का जिक्र हो. जबकि अमूमन ऐसा नहीं होता है कि पूर्व राष्ट्रपति जैसी अहम शख्सियतों ने इस तरह का कोई बयान दिया हो और यह किसी भी न्यूज़ आउटलेट्स ने प्रकाशित नहीं किया हो. इस दौरान हमने प्रतिभा पाटिल के प्राइवेट सेक्रेटरी से भी संपर्क किया था. उन्होंने कहा था, "यह सोशल मीडिया पोस्ट दो साल से वायरल है और पूरी तरह से झूठ एवं प्रोपेगंडा है".


Tags:

Related Stories