Claim
सोशल मीडिया पर लखनऊ की बताकर एक तस्वीर वायरल हो रही है जिसमें एक बुज़ुर्ग महिला-पुरुष की लाश चिता पर रखी हुई है और आसपास कई लोग घेरा बना कर खड़े हुए हैं. तस्वीर के साथ एक लम्बी कहानी के माध्यम से दावा क़िया जा रहा है कि दोनों बुजुर्ग पति पत्नी थे. पति सेना से रिटायर्ड कर्नल थे. उन्होंने जब अपने बेटों को विदेश से आने के लिए कहा. जब बड़ा बेटा नहीं आया तो उन्होंने निराश होकर खुद को गोली मार ली.
Fact
बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल तस्वीर के साथ किया जा रहा दावा ग़लत है. वायरल तस्वीर का लखनऊ से कोई सम्बन्ध नहीं है, यह मध्यप्रदेश के पोरसा कस्बे में 2018 में एक बुजुर्ग दम्पति की एक साथ हुई मृत्यु की है. बूम इससे पहले सितम्बर 2022 में भी इस तस्वीर को फ़ैक्ट चेक कर चुका है. उस वक्त भी यह इसी दावे से वायरल थी. तत्कालीन मीडिया रिपोर्ट के अनुसार मध्य प्रदेश के मुरैना के पोरसा क़स्बे में रहने वाले छोटेलाल शर्मा (90 वर्ष) व गंगादेवी (87 वर्ष) ने दुनिया को एक साथ अलविदा कह दिया. छोटेलाल की मौत होने के कुछ समय बाद सदमे से गंगा देवी की भी मृत्यु हो गयी थी. परिजनों ने दोनों का अंतिम संस्कार एक ही चिता पर कर उन्हें अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की थी. रिपोर्ट में कहीं भी बुजुर्ग को कर्नल नहीं बताया गया था. अधिक स्पष्टता के लिए बूम ने उस वक्त स्थानीय पोरसा कस्बे के वार्ड पार्षद रामनरेश शर्मा से बात की थी, उन्होंने बताया था कि '4 साल पहले छोटेलाल जी की मौत हो गयी थी फिर कुछ घंटों के बाद उनकी पत्नी ने भी प्राण त्याग दिए थे. दोनों की अंत्येष्टि साथ ही हुई थी.' पूरी रिपोर्ट नीचे पढ़ें