फास्ट चेक

किसान आंदोलन में सिख के भेष में तबलीगी जमात के मौलाना के फर्जी दावे से वायरल तस्वीर एडिटेड है

बूम ने पाया कि वायरल तस्वीर के साथ किया जा रहा दावा गलत है, मूल तस्वीर के साथ छेड़छाड़ की गई है. पड़ताल के दौरान हमें एक ऐसा वीडियो मिला, जिसमें व्यक्ति की मूंछें साफ देखी जा सकती हैं.

By - Jagriti Trisha | 18 Feb 2024 5:57 PM IST

किसान आंदोलन में सिख के भेष में तबलीगी जमात के मौलाना के फर्जी दावे से वायरल तस्वीर एडिटेड है

Claim

सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल है. इस तस्वीर में एक आदमी है, जिसकी दाढ़ी तो है पर मूंछें नहीं हैं, इसके साथ दावा किया जा रहा है कि हालिया किसान आंदोलन में कई ऐसे भी सरदार हैं जो बगैर मूछों वाले हैं, दरअसल यह सब तबलीगी जमात के मौलाना हैं जो पगड़ी पहनकर सरदार बन गए हैं.

Fact

बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल दावा गलत है. मूल तस्वीर से छेड़छाड़ कर व्यक्ति की मूंछें हटाई गई हैं. बूम को पड़ताल के दौरान एक ऐसा वीडियो मिला, जिसमें आदमी की मूंछें साफ तौर पर देखी जा सकती हैं. बूम ने अपनी जांच में यह भी पाया कि यह तस्वीर मौजूदा किसान आंदोलन से संबंधित नहीं है. असल में यह तस्वीर 2020 के किसान आंदोलन के समय की है. 2020 में भी यह इन्हीं मिलते-जुलते दावों के साथ वायरल थी और बूम ने उस समय भी इसका फैक्ट चेक किया था. पूरी रिपोर्ट नीचे पढ़ें.


Tags:

Related Stories