फास्ट चेक

नहीं, यह वीडियो अमेरिका में हिन्दुओं को पटाखे फोड़कर दीवाली मनाते नहीं दिखाता

बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो के साथ किया गया दावा फ़र्ज़ी है. बूम पहले भी इस वीडियो का फ़ैक्ट चेक कर चुका है.

By - Mohammad Salman | 6 Nov 2021 4:28 PM IST

नहीं, यह वीडियो अमेरिका में हिन्दुओं को पटाखे फोड़कर दीवाली मनाते नहीं दिखाता

Claim

"यह है अमेरिका में हिंदुओं की दिवाली और हम हिंदू हिंदुस्तान में पंगु बनकर बैठे हैं"

Fact

पटाखों से भरी एक रोड से गुज़रते हुए लोगों को दिखाते हुए एक वीडियो को फ़र्ज़ी दावे के साथ शेयर गया है कि यह अमेरिका में हिन्दुओं को दीवाली मनाते दिखाता है. बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल दावा फ़र्ज़ी है. वीडियो असल में, बैशातुन माजू तीर्थयात्रा का है जो ताइवान के मियाओली काउंटी में चंद्र जनवरी और अप्रैल के बीच हर साल आयोजित किया जाता है. हमने पाया कि वीडियो अप्रैल 2021 का है. बूम पहले भी इस वीडियो का फ़ैक्ट चेक कर चुका है जब इसे इटली के फ़ुटबॉल प्रशंसकों को इंग्लैंड के ख़िलाफ़ यूरो 2020 फ़ाइनल में इटली की जीत का जश्न मनाते हुए दिखाने के दावे से शेयर किया गया था.


Tags:

Related Stories