Claim
“डेनमार्क में मुश्लिम समुदाय को वोट देने के अधिकार को समाप्त करने का कानुन पास किया गया, धन्य हो. काश ऐसा कानुन भारत में भी बनें”
Fact
बूम को अपनी जांच में ऐसा कोई प्रमाण नहीं मिला जो डेनमार्क में मुसलमानों के मतदान के अधिकार को समाप्त करने की पुष्टि करता हो. डेनमार्क के क़ानून के मुताबिक़, कोई भी व्यक्ति जो 18 साल का है, डेनमार्क का नागरिक है और किंगडम का निवासी है वो जनरल इलेक्शन में वोट डालने के लिए योग्य है. डेनमार्क के एक नए क़ानून में आइसिस (ISIS) जैसे संगठनों को ज्वाइन करने पर उन नागरिकों की डेनिश नागरिकता समाप्त करने का प्रावधान है. हालांकि, हमें ऐसा कोई स्त्रोत नहीं जिसमें मुस्लिमों के मतदान अधिकार समाप्त करने की बात कही गई हो.