फास्ट चेक

नहीं, यह वीडियो दिल्ली के सरकारी स्कूल को मदरसे में तब्दील होते नहीं दिखाता

बूम पहले भी इस वायरल वीडियो का फ़ैक्ट चेक कर चुका है. तब, बूम ने अपनी जांच में पाया था कि वीडियो के साथ किया गया दावा ग़लत है.

By - Mohammad Salman | 10 April 2022 8:02 PM IST

नहीं, यह वीडियो दिल्ली के सरकारी स्कूल को मदरसे में तब्दील होते नहीं दिखाता

Claim

यह है केजरीवाल का दिल्ली स्कूल मॉडल जिनसे सेकुलर हिंदुओं को लगता है कि केजरीवाल अच्छा काम कर रहा है वह देख लीजिए दिल्ली के सरकारी स्कूलों को केजरीवाल ने मदरसे में बदलना शुरू कर दिया है. दिल्ली के विजय नगर का एक सरकारी स्कूल है यह स्कूल में कलमा, उर्दू पढ़ने की इजाजत दी है केजरीवाल ने या उनके बिधायको और सरकार का समर्थन है. अब हिंदुओं को तय करना है कि इन जिहादी सोच वाले अरविंद केजरीवाल की पार्टी के साथ क्या करना है.

Fact

बूम पहले भी इस वायरल वीडियो का फ़ैक्ट चेक कर चुका है. तब, बूम ने अपनी जांच में पाया था कि वीडियो के साथ किया गया दावा ग़लत है. यह वीडियो उत्तर प्रदेश के गाज़ियाबाद के विजय नगर में स्थित एक प्राइमरी स्कूल का है. वीडियो पहले भी वायरल हो चुका है, जब स्थानीय बीजेपी नेता ने फ़ेसबुक पोस्ट के ज़रिये दावा किया था कि यह स्कूल इस्लामिक गतिविधि का अड्डा बन चुका है. हमने पाया था कि यह स्कूल के केयरटेकर द्वारा आयोजित एक निजी कार्यक्रम था. बूम को पुलिस अधिकारी योगेन्द्र मलिक ने बताया था कि “यह घटना 21 नवंबर 2021 की विजय नगर की घटना है. हमने जांच की थी और हमें कुछ गैरकानूनी नहीं मिला था.”


Tags:

Related Stories