फास्ट चेक

दिल्ली के सरकारी स्कूलों को मदरसे में बदलने के फ़र्ज़ी दावे से शेयर हुआ पुराना वीडियो

बूम ने जांच में पाया कि वायरल वीडियो नवंबर 2021 का है, जब गाज़ियाबाद के विजय नगर प्राइमरी स्कूल में भाजपा कार्यकर्ता नमाज़ पढ़ाए जाने का दावा करते हुए स्कूल में घुस गए थे.

By -  Runjay Kumar |

2 May 2023 2:03 PM IST

दिल्ली के सरकारी स्कूलों को मदरसे में बदलने के फ़र्ज़ी दावे से शेयर हुआ पुराना वीडियो

Claim

"यह है केजरीवाल का दिल्ली स्कूल मॉडल जिनसे सेकुलर हिंदुओं को लगता है कि केजरीवाल अच्छा काम कर रहा है वह देख लीजिए दिल्ली के सरकारी स्कूलों को केजरीवाल ने मदरसे में बदलना शुरू कर दिया है. दिल्ली के विजय नगर का एक सरकारी स्कूल है यह स्कूल में कलमा, उर्दू पढ़ने की इजाजत दी है केजरीवाल ने या उनके बिधायको और सरकार का समर्थन है "

Fact

बूम पहले भी वायरल वीडियो की पड़ताल कर चुका है. तब हमने अपनी जांच में पाया था कि यह वीडियो दिल्ली से सटे उत्तरप्रदेश के गाज़ियाबाद जिले के विजय नगर प्राइमरी स्कूल का है. जांच के दौरान हमने स्थानीय पुलिस अधिकारी से भी संपर्क किया था. पुलिस ने बताया था कि “यह घटना 19 नवंबर 2021 की है, जब राजनीतिक दल से जुड़े कुछ लोग यह दावा करते हुए स्कूल में प्रवेश कर गए थे कि यहां स्कूल के बच्चों को नमाज़ पढ़ाई जा रही है. हालांकि हमने पाया कि यह एक निजी कार्यक्रम था, जिसे स्कूल में रहने वाले एक व्यक्ति की पत्नी ने आयोजित किया था और इसमें उसके संबंधी समेत कई अन्य लोग भी शामिल हुए थे. इस दौरान हमने वहां कुछ भी अवैध गतिविधि नहीं मिली थी”.


Tags:

Related Stories