फास्ट चेक

गंगा में तैरती लाशों की तस्वीर फिर भ्रामक दावे से वायरल

वायरल तस्वीर को फ़ेसबुक पर कोरोना काल के दौरान का बताकर शेयर किया जा रहा है

By - Devesh Mishra | 22 Dec 2021 1:15 PM IST

गंगा में तैरती लाशों की तस्वीर फिर भ्रामक दावे से वायरल

Claim

ऐसी तस्वीरें याद है सभी को, अभी कुछ महीने पहले की है, क्या दर्द दिया था, इन बेऔलादो ने, मेरे देश के नागरिकों को कोई कुछ भुला नही है

Fact

फ़ेसबुक पर गंगा में तैरती लाशों (dead bodies in Ganga) की एक तस्वीर को शेयर कर दावा किया जा रहा है कि वो अभी कुछ महीने पहले कोरोना काल की है. वायरल तस्वीर में नदी में कई लाशें पड़ी हैं और उनके चारों ओर कुत्ते खड़े नज़र आ रहे हैं. बूम पहले भी इस वायरल तस्वीर का फ़ैक्ट-चेक कर चुका है बूम ने पाया कि वायरल तस्वीर 2015 की है जब उत्तर प्रदेश के उन्नाव में 100 से ज़्यादा लाशों गंगा नदी में बहती हुई पाई गई थीं. बूम को ये तस्वीर फ़ोटो एजेंसी गेटी इमेजेस की वेबसाइट पर 13 जनवरी 2015 को पोस्ट की गई मिली जिसमें लिखा था कि ये उत्तर प्रदेश के उन्नाव से हैं. इसके अलावा कई अन्य वेबसाइट्स पर भी ये तस्वीर उन्नाव की बताकर ही पोस्ट की गई है.


Tags:

Related Stories