फास्ट चेक

वडोदरा में हुए विस्फोट का वीडियो नोएडा से जोड़कर हुआ वायरल

बूम ने पाया की वायरल वीडियो के साथ किया जा रहा दावा ग़लत है

By - Sachin Baghel | 17 July 2022 5:21 PM IST

वडोदरा में हुए विस्फोट का वीडियो नोएडा से जोड़कर  हुआ वायरल

Claim

नोएडा में हुआ विस्फोट

Fact

बूम ने अपनी जांच में पाया कि विस्फोट का ये वीडियो वडोदरा की एक फैक्ट्री में केमिकल विस्फोट का है. द हिंदू बिजनेस लाइन में 3 जून, 2022 को प्रकाशित एक रिपोर्ट के अनुसार, यह घटना गुजरात के वडोदरा के बाहरी इलाके में हुई थी. गुजरात में वडोदरा शहर के बाहरी इलाके में नंदेसरी औद्योगिक क्षेत्र में दीपक नाइट्राइट कंपनी की रासायनिक निर्माण सुविधा का एक हिस्सा गुरुवार शाम को भीषण आग की चपेट में आ गया जिसके चलते 7 मजदूरों को अस्पताल में भर्ती कराया गया.


Tags:

Related Stories