फास्ट चेक

चीते को गले लगाकर सोते व्यक्ति का ये वीडियो असल में दक्षिण अफ्रीका से है

बूम पहले भी इस वायरल वीडियो का फ़ैक्ट चेक कर चुका है.

By - Mohammad Salman | 27 Jan 2022 1:50 PM IST

चीते को गले लगाकर सोते व्यक्ति का ये वीडियो असल में दक्षिण अफ्रीका से है

Claim

“राजस्थान के सिरोही गांव में पिपलेश्वर महादेव का मंदिर है जहां पर रात को पुजारी के पास चीत्ते का परिवार आकर सोता है. सरकारी वाइल्डलाइफ डिपार्टमेंट को जब यह पता लगा तो उन्होंने वहां सीसी टीवी कैमरे लगाए. आप भी देखिए यह खूबसूरत दृश्य....”

Fact

वायरल वीडियो के साथ किया गया दावा फ़र्ज़ी है. बूम पहले भी इसका फ़ैक्ट चेक कर चुका है. बूम ने अपनी जांच में पाया था कि ये वीडियो दक्षिण अफ़्रीका के एक चीता ब्रीडिंग सेंटर का है. वीडियो में चीते के साथ गले लगकर सो रहे व्यक्ति का नाम डोल्फ सी वॉकर है. पशु संरक्षक डोल्फ ने ख़ुद ये वीडियो 2019 में अपने फ़ेसबुक और यूट्यूब चैनल पर अपलोड करते हुए लिखा था कि “जानवरों को भी जब ठंढ लगती है तो गर्म कंबल अच्छा लगता है. मुझे लगता है कि ये चीते मुझ पर भरोसा करते हैं और अपना सबसे बहुमूल्य समय मेरे साथ गुज़ारते हैं.” पूरी रिपोर्ट नीचे पढ़ें


Tags:

Related Stories