Claim
"यह है लव जिहाद फिर भी सनातन धर्म की बहन बेटियां सुधर नहीं रही. वास्तव में इसके लिए जिम्मेदार कौन है. हमारे संस्कारों में कहां कमी पड़ रही है. सिनेमा, सीरियल, मोबाइल इन का प्रभाव है या किसका आखिर यह कब तक चलेगा. कौन है इसका जिम्मेदार. हर माँ बाप को अपनी बेटी को इस तरह के वीडियो जरुर दिखाने चाहिए. ताकी उनकी आँखे खुल जाऐ और दोबारा ऐसी घटना आपकी परी के साथ ना घटे. सच्चाई से आँखे मूंदने से या वीडियो डिलीट करने से परिस्थिति सुधरने वाली नही है। यदी दिल से चाहते हो की हमारी सभी की बेटी सुरक्षित रहे, तो इसको तो शेअर करना ही पडेगा। वरना, इसी तरह बेटी क्रूरता से मारी जायेगी और उसके जिम्मेदार आप और हम ही होंगे क्यो की हमने हर भयानक और सिरीयस लेने वाली बात को बहुत हलके में ले रखा है."
Fact
बूम पहले भी इस वीडियो की पड़ताल कर चुका है. तब हमने अपनी जांच में पाया था कि यह वीडियो ब्राज़ील के सीअरा राज्य में थालिया टोर्रेस डी सुजा नाम की युवती की हुई हत्या का है. सीअरा के फोर्टालेजा शहर में एक अपराधी गैंग ने अपहरण के बाद थालिया टोर्रेस डी सूजा की हत्या कर दी थी. जांच में हमें 1 सितंबर 2020 को ब्राजील से प्रकाशित एक न्यूज़ रिपोर्ट भी मिली थी. रिपोर्ट में मौजूद घटना से संबंधित विवरण वायरल वीडियो से मेल खा रहे थे. रिपोर्ट में यह भी बताया गया था कि थालिया डी सूजा का अपहरण 26 अगस्त 2020 को हुआ था, जिसके बाद अपहरणकर्ताओं ने एक नदी के किनारे ले जाकर उसकी हत्या कर दी थी. इस दौरान हमें थालिया डी सूजा का फ़ेसबुक अकाउंट भी मिला था, जिस पर साल 2020 में कई लोगों द्वारा दिए गए श्रद्धांजलि संदेश भी मौजूद थे.