Claim
"भारतीय Bollywood मनोरंजन का नहीं इस्लाम और उर्दू के प्रचार का अड्डा है. इसलिए आपको हर मूवी में इस्लाम को महान और हर गाने में अली, मौला, खुदा यह शब्द सुनने को मिलते हैं boycott Bollywood"
Fact
बूम ने पाया कि वायरल तस्वीर फ़ोटोशॉप्ड है. मूल तस्वीर के पोस्टर में छेड़छाड़ करके इसपर अलग से मनगढ़ंत शब्दों को जोड़ा गया है. असल तस्वीर दिसंबर 2012 में दिल्ली में निर्भया गैंगरेप के विरोध में पंजाब के अमृतसर में हुए एक प्रदर्शन की है. मूल तस्वीर में लड़की के हाथों में जो पोस्टर है, उसपर लिखा है, "Don't tell me how to dress! Tell them not to rape" जिसका हिंदी अनुवाद है, "मुझे मत बताओ कि कैसे कपड़े पहनने हैं! उनसे कहो कि बलात्कार न करें." बूम पहले भी इस तस्वीर का फ़ैक्ट चेक कर चुका है. पूरी रिपोर्ट नीचे पढ़ें