Claim
आ गया अपनी कौमी औकात पर...उन सेकुलर हिंदुओं का श्रेय नहीं जिन्होंने पैसे देकर इनकी फिल्में देखी? काफिरों का पैसा खा नमक हरामी कर गए शाहरुख?
Fact
बूम पहले भी जनसत्ता वेबसाइट के हवाले से वायरल हुए इस दावे की पड़ताल कर चुका है. तब हमने जांच में यह पाया था कि जनसत्ता ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से वायरल दावे का खंडन करते हुए इस ख़बर को फ़र्ज़ी बताया था और साफ़ साफ़ कहा था कि ऐसी कोई ख़बर जनसत्ता पर नहीं लगी है. जांच के दौरान हमें ऐसी कोई अन्य न्यूज़ रिपोर्ट्स भी नहीं मिली थी जिसमें बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख़ खान ने अपनी सफ़लता का श्रेय सिर्फ़ मुस्लिम फैंस को दिया हो.