फास्ट चेक

वडोदरा में हुए विस्फोट का वीडियो गाज़ियाबाद का बताकर हुआ वायरल

बूम ने पाया वीडियो के साथ किया जा रहा दावा फ़र्ज़ी है.

By - Sachin Baghel | 10 July 2022 5:30 PM IST

वडोदरा में हुए विस्फोट का वीडियो गाज़ियाबाद का बताकर हुआ वायरल

Claim

गाजियाबाद कंपनी मे लगी आग

Fact

बूम ने अपनी जांच में पाया कि विस्फोट का ये वीडियो वडोदरा की एक फैक्ट्री में केमिकल विस्फोट का है. द हिंदू बिजनेस लाइन में 3 जून, 2022 को प्रकाशित एक रिपोर्ट के अनुसार, यह घटना गुजरात के वडोदरा के बाहरी इलाके में हुई थी. "गुजरात में वडोदरा शहर के बाहरी इलाके में नंदेसरी औद्योगिक क्षेत्र में दीपक नाइट्राइट कंपनी की रासायनिक निर्माण सुविधा का एक हिस्सा गुरुवार शाम को भीषण आग की चपेट में आ गया." रिपोर्ट में यह भी उल्लेख किया गया है कि सात श्रमिकों को अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जबकि कारखाने के आसपास रहने वाले लगभग 700 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा गया.


Tags:

Related Stories