फास्ट चेक

नहीं, वीडियो में दिख रही यह महिला अटल बिहारी वाजपेयी की भतीजी नहीं है

बूम पहले भी इस वायरल वीडियो के साथ किये गए दावे को ख़ारिज कर चुका है.

By - Mohammad Salman | 22 Nov 2021 3:32 PM IST

नहीं, वीडियो में दिख रही यह महिला अटल बिहारी वाजपेयी की भतीजी नहीं है

Claim

यह महिला अटल बिहारी वाजपेयी की भतीजी (भाई की बेटी) मन्नया अटल बिहारी है। कृपया उसकी बात सुनें, वो मोदी और उनके गैंग को खरीखोटी सुना रही है. (ENGLISH : This lady is Mannaya Atal Behari, niece (Brother’s daughter)of Atal Behari Vajpai. Please listen to her, she is ripping apart Modi and his gang)

Fact

बूम ने अपनी जांच में पाया कि वीडियो में दिख रही महिला अटल बिहारी वाजपेयी की भतीजी नहीं बल्कि सामाजिक कार्यकर्ता आतिया अल्वी है. बूम पहले भी वायरल वीडियो के साथ किये गए दावे को ख़ारिज कर चुका है. बूम ने आतिया अल्वी से संपर्क किया था. तब उन्होंने स्पष्ट किया था कि वीडियो में दिख रही महिला वो ही हैं. आतिया ने बूम को बताया था, "मैं एक प्रोटेस्ट के लिए दिल्ली के मंडी हाउस इलाके में गई थी और वहीं यह इंटरव्यू हुआ था." पूरा लेख पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें.


Tags:

Related Stories