फास्ट चेक

यूपी के मुरादाबाद में ओवैसी की चुनावी रैली के नाम से वायरल फ़ोटो झूठी है

बूम ने अपनी जाँच में पाया कि वायरल तस्वीर साल 2019 में बांग्लादेश के एक धार्मिक उत्सव की है.

By - Devesh Mishra | 16 Sept 2021 3:14 PM IST

यूपी के मुरादाबाद में ओवैसी की चुनावी रैली के नाम से वायरल फ़ोटो झूठी है

Claim

एक धेले का भी काम न करने वाले ओवैसी का मुरादाबाद में भव्य स्वागत इसे कहते हैं गजवा ए हिंद आप लोग पेट्रोल पीते रहो!!

Fact

सोशल मीडिया पर एक तस्वीर को शेयर करते हुए दावा किया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की भव्य रैली हुई है. बूम ने पाया कि ये दावा झूठा है. बूम पहले भी इस वायरल तस्वीर का फ़ैक्ट चेक कर चुका है. हमने पाया था कि ये तस्वीर यूपी में ओवैसी की रैली की नहीं बल्कि 2019 में बांग्लादेश में आयोजित मुस्लिमों के एक धार्मिक उत्सव की है. जाँच में हमें एक यूट्यूब चैनल का वीडियो मिला जो 2019 में अपलोड हुआ था. उस समय बांग्लादेश के चिटगाँव में मुस्लिमों के एक धार्मिक उत्सव 'ईद-ए-मिलाद' का जुलूस निकाला जा रहा था. वीडियो के ही एक हिस्से से हमें ये तस्वीर मिली जो वायरल फ़ोटो से हूबहू मिलती है.


Tags:

Related Stories