फास्ट चेक

पाकिस्तान पर चिंता जताते अरविंद केजरीवाल का यह वीडियो एडिटेड है

बूम ने पाया कि मूल वीडियो में अरविंद केजरीवाल पीएम मोदी और अमित शाह पर हमला बोलते हुए अपने देश को बर्बाद करने का आरोप लगा रहे हैं.

By - Rohit Kumar | 8 April 2024 4:24 PM IST

पाकिस्तान पर चिंता जताते अरविंद केजरीवाल का यह वीडियो एडिटेड है

Claim

दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल का रैली को संबोधित करते हुए का एक वीडियो वायरल (आर्काइव लिंक) है. वीडियो में अरविंद केजरीवाल कहते दिख रहे हैं, 'अगर अमित शाह और मोदी 2019 (केंद्र की सत्ता) में दोबारा आ गए, दोस्तो ये पाकिस्तान नहीं बचेगा. ये पाकिस्तान को बर्बाद कर देंगे.' यूजर्स वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिख रहे हैं, 'पाकिस्तान से इतनी हमदर्दी क्यों.' 

Fact

बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो एडिटेड है. मूल वीडियो में अरविंद केजरीवाल पाकिस्तान को लेकर नहीं बल्कि भारत को लेकर बोल रहे थे. हमें इंडिया टुडे के यूट्यूब चैनल पर कोलकाता में जनवरी 2019 में ममता बनर्जी के नेतृत्व में हो रही विपक्ष की इस रैली का वीडियो मिला. अरविंद केजरीवाल पीएम मोदी और अमित शाह पर हमलावर होते हुए कहते हैं, 'मैं जितना सोचता हूं, उतना मेरा शरीर कांप उठता है. अगर अमित शाह और मोदी दोबारा 2019 में आ गए, दोस्तो ये देश नहीं बचेगा. ये इस देश को बर्बाद कर देंगे. ये इस देश के टुकड़े टुकड़े कर देंगे.' वीडियो में केजरीवाल यह भी कहते हैं, 'पिछले 70 सालों में पाकिस्तान का सपना था कि किसी भी तरह इस देश के टुकड़े करो. इस देश को बांटो. पिछले 70 साल में जो काम पाकिस्तान नहीं कर पाया, पांच साल में वो काम मोदी और अमित शाह ने कर के दिखा दिया.' हमने पाया कि वीडियो को एडिट कर पाकिस्तान शब्द अलग से जोड़ा गया है. यह एडिटेड वीडियो जनवरी 2024 में भी इसी दावे के साथ वायरल किया गया था. तब बूम ने इसका फैक्ट चेक किया था. पूरी रिपोर्ट नीचे पढे़ं - 


Tags:

Related Stories