फास्ट चेक

गुलबर्गा में रामनवमी जुलूस का पुराना वीडियो अमरावती के नाम से वायरल

वायरल वीडियो पहले भी एक फ़र्ज़ी दावे से शेयर हो चुका है, तब इसे उज्जैन से जोड़कर शेयर किया गया था. हमने तब इसका फ़ैक्ट चेक किया था.

By - Mohammad Salman | 17 Nov 2021 2:59 PM IST

गुलबर्गा में रामनवमी जुलूस का पुराना वीडियो अमरावती के नाम से वायरल

Claim

“महाराष्ट्र के अमरावती में #हिन्दुओ का रौद्र रूप देखकर सब शांत हो गये...क्रिया को प्रतिक्रिया देना इसी को #हिंदुत्व कहते है”

Fact

बूम ने अपनी जांच में पाया कि महाराष्ट्र के अमरावती से जोड़कर शेयर किया गया वायरल वीडियो असल में पुराना है और कर्नाटक (Karnataka) के गुलबर्गा (Gulbarga) से है. वायरल वीडियो पहले भी एक फ़र्ज़ी दावे से शेयर हो चुका है, तब इसे उज्जैन से जोड़कर शेयर किया गया था. हमने तब इसका फ़ैक्ट चेक किया था और पाया था कि वीडियो 13 अप्रैल 2019 को गुलबर्गा में रामनवमी के जुलूस का है. हमनें पाया था कि वायरल वीडियो में दिख रही मस्जिद गुलबर्ग के क़ादरी चौक के पास स्थित हैं. मस्जिद का नाम 'शाह हसन क़ादरी बारगाह-ए-क़ादरी चमन' है.


Tags:

Related Stories